Bigg Boss 16: Sajid Khan की गलती की वजह से Sumbul और Nimrit हुई नॉमिनेट | वनइंडिया हिंदी

2022-11-16 985

रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों चर्चा में हैं। इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में साजिद खान (sajid Khan) को घर का नया कैप्टन बनाया गया है, जिसके बाद से ही घर में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त था। लेकिन आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। बीते एपिसोड में हमने देखा कि घर में नोमिनेशन टास्क हुआ। जिसमें इस हफ्तें टीना दत्ता (Tina dutta), शालीन भनोट (Shalin Bhanot), गौतम विग (Gaugtam Vig) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है। लेकिन इनके साथ साथ कैप्टन के चहेते दो सदस्य भी कैप्टन की गलती से इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो गए है।

Bigg Boss 16, Bigg Boss 16 Latest Update, Sajid Khan, Sumbul Touqeer khan, nimrit Kaur ahluwalia , Gautam vig, Soundarya Sharma, Sajid khan Chit system, nimrit Kaur ahluwalia Nominate, Sumbul Touqeer khan Nominate, बिग बॉस 16, बिग बॉस लेटेस्ट अपडेट, साजिद खान की गलती, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,

#BiggBoss16 #SajidKhan #NimritKaur

Videos similaires